राजस्थान के दक्षिण में बांसवाड़ा जिला उदयपुर से ठीक 165 कि.मी. की दूरी पर एक शानदार
प्राकृतिक पर्यटन स्थल है। यहां कुदरत ने बांसवाड़ा को आइलैंड (टापुओं) का शहर बनाया है। माही
नदी के बेकवाटर में 100 आइलैंड्स है।माही ऐराव ओर भुदन नदी पर माही डेम बना है।
संभाग के सबसे बड़े बांध के बेक में माही नदी पर महाराणा प्रताप सेतु बना है जो राजस्थान
मध्यप्रदेश को जीता है। पर्यटन को कम खर्च में बांसवाड़ा के विभिन्न पर्यटन स्थलों को देखने को
मिलेगा जिसमे मुख्यतः त्रिपुरा सुंदरी मंदिर, घोटिया आम्बा, दनाकश्री, जामिया, चाचा कोटा,
अरथूना टेम्पल, मानगढ़ धाम, ट्रैकिंग के लिए सवाई माता हिल, जामालिया हिल, धार्मिक पर्यटन
में साई टेम्पल, नवगजपीर भंगड़ा, भेरुजी धाम, कलेटियभेरव हिल, ओर भी बहुत कुछ देखने योग्य
स्थल है। बांसवाड़ा में जुलाई से फरवरी माह में पर्यटकों की संख्या अधिक होती है। बॉँसवाड़ा छुपा
हुआ पर्यटन स्थल है। सुकून प्राप्ति के लिए इस पर्यटन स्थल से बढ़कर कोई और स्थल नज़र नही
आता यहां पहुँचने के लिए बस मार्ग मुख्य मार्ग है वायु मार्ग से उदयपुर तक ओर रेल मार्ग रतलाम
दाहोद तक सेवा प्रदान करता है जो क्रमशः 165, 85, 90 कि मी. है।
बांसवाड़ा पहुंचने के बाद आप शताब्दी ट्रेवल्स पर मुजफ्फर अली से संपर्क करने के बाद आपको
पर्यटन सुविधाओ का सप्पोर्ट ले सकेंगे।
9001844822 पर सम्पर्क कीजिये और आनंद लीजिये नए
पर्यटन स्थलों का।